US मार्केट में गिरावट, एशियाई बाजारों में कमजोरी

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 09:00 AM (IST)

 

बिजनेस डेस्कः एशियाई बाजारों में आज कमजोरी दिख रही है। कल अमेरिका बाजार गिरावट पर बंद हुए थे। इस बीच क्रूड में भी नरमी नजर आ रही है। कल के कारोबार में डाओ में दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली और ये 115 अंक फिसलकर बंद हुआ। S&P 500 और Nasdaq भी लाल निशान में बंद हुए। तिमाही नतीजे और ट्रेड वार्ता को लेकर बाजार चिंतित है।

एशियाई बाजारों में कमजोरी
एशियाई बाजारों में आज कमजोरी दिख रही है। निक्केई 1.5 फीसदी से ज्यादा फिसल गया है। एसजीएक्स निफ्टी भी दबाव नजर आ रहा है। इस बीच क्रूड में भी नरमी नजर आ रही है। US में भंडार बढ़ने से क्रूड कीमतों में नरमी आई है। ब्रेंट का भाव 64 डॉलर के नीचे फिसल गया है। जापान का बाजार निक्केई 343.06 अंक यानी 1.60 फीसदी टूटकर 21,126.12 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 18.00 अंक यानि 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,655.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.16 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 119.03 अंक यानी 0.42 फीसदी की कमजोरी के साथ 28,474.14 के स्तर पर नजर आ रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News