अमेरिका-ईरान तनाव से सोना लगातार चौथे सप्ताह चमका

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 06:26 PM (IST)

नई दिल्लीः भू-राजनैतिक तथा व्यापारिक तनावों के कारण वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही जबरदस्त तेजी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार चौथे सप्ताह चमकता हुआ 650 रुपए की साप्ताहिक तेजी के साथ 15 सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 34,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 900 रुपए की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 39,000 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। 

अमेरिका और ईरान के बीच पिछले सप्ताह शुरू हुए भू-राजनैतिक तनाव के कारण निवेशकों ने पूंजी बाजार को छोड़ सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया। अमेरिका और चीन के बीच पहले से जारी व्यापार तनाव ने सोने की चमक और बढ़ा दी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर वहां 58.30 डॉलर यानी 4.35 प्रतिशत की बढ़त में सप्ताहांत पर 1,398.75 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 58.10 डॉलर यानी 4.32 प्रतिशत उछलकर 1,403 डॉलर प्रति औंस पर रहा। विदेशों में चांदी हाजिर भी 0.35 डॉलर यानी 2.34 प्रतिशत चढ़कर 14.98 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 

स्थानीय बाजार में आलोच्य सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडडर् 650 रुपए चमककर 34,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ सप्ताहांत पर 34,200 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,800 रुपए पर स्थिर रही। सोने के साथ चांदी में भी उछाल देखा गया। चांदी हाजिर 900 रुपए की साप्ताहिक बढ़त में 39,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News