US-चीन के बीच छिड़े ट्रेड वार से निवेशकों के डूबे 1.6 लाख करोड़

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 06:14 PM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिका और चीन के बीच छिड़े व्यापार युद्ध का असर दुनियाभर के शेयर बाजारों में देखने को मिला है। एशियाई बाजारों में भारी गिरावट के बाद अब भारत के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी भी लुढ़क गए। शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 410 अंक गिरकर 32,596 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी इस साल पहली बार 10 हजार के नीचे बंद हुआ। निफ्टी 117 अंक की कमजोरी के साथ 9,998 के स्तर पर बंद हुआ। 

निवेशकों के डूबे 1.62 लाख करोड़ 
बाजार में गिरावट की वजह से भारतीय निवेशकों के 1.62 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए। गुरूवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,40,87,911.54 करोड़ रुपए था। वहीं शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 1,62,729.54 करोड़ रुपए घटकर 1,39,25,182 करोड़ रुपए हो गया।

चीन पर लगाई 60 अरब डॉलर की इम्पोर्ट ड्यूटी 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन पर 60 अरब डॉलर की इम्पोर्ट ड्यूटी लगाई गई है। आने वाले दिनों में ट्रंप प्रशासन और भी कई कदम उठा सकता है। अमेरिका की ओर से 15 दिनों में उत्पादों की सूची जारी की जाएगी और इस सूची में 1300 चीनी उत्पाद शामिल हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News