भारतीय कॉल सेंटरों ने अमरीकियों से ठगे 30 करोड़ डॉलर

punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2016 - 11:12 AM (IST)

वॉशिंगटनः भारत के पांच कॉल सेंटरों पर हजारों अमरीकियों के साथ धोखाधड़ी करने और उनसे 30 करोड़ डॉलर चुराने का आरोप लगाया गया है। अमेरिका के गृह सुरक्षा सचिव जेह जॉनसन ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि अंतर एजेंसी के प्रयासों से सभी पांचों कॉल सेंटरों तथा 56 लोगों पर अारोप तय किया गया है। इनमें से 31 लोग भारत से हैं। इसके अलावा अमरीका में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से अधिकांश भारतीय हैं। जॉनसन ने कहा कि इन लोगों पर हजारों लोगों से 30 करोड़ डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप है। गिरोह का मुख्य सरगना सागर ठक्कर उर्फ सैगी है। वह लग्जरी कारों का शौकीन है। पुलिस ने अहमदाबाद से उसकी ऑडी कार जब्त कर ली है। कॉल सेंटर घोटाले पर अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई भी सक्रिय हो गई है। जॉनसन ने बताया कि अहमदाबाद के कॉल सेंटरों के नेटवर्क द्वारा अमेरिका में लोगों को गृह विभाग, आंतरिक राजस्व सेवा या कोई अन्य सरकारी अधिकारी बनकर फोन किया जाता था और उन्हें फर्जी गिरफ्तारी वॉरंट या भुगतान न किए गए आयकर के नाम पर भुगतान करने की मांग की जाती थी। अहमदाबाद के जिन पांच कॉल सेंटरों ने अमरीका में रह रहे लोगों को कॉल किया उनमें एचग्लोबल, कॉल मंत्रा, वर्ल्डवाइड साल्यूशन, जोरियान कम्युनिकेशंस तथा शर्मा बीपीओ सर्विसेज शामिल हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News