जल्‍द ही 500 रुपए की नई श्रृंखला के नोट जारी करेगा रिजर्व बैंक

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2016 - 12:12 PM (IST)

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 500 रुपए के नए नोट जारी करेगा। केंद्रीय बैंक ने बताया कि महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज में जारी इन नोटों में इनसेट में अंग्रेजी का ‘ई’ अक्षर होगा तथा वर्तमान गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इन पर छपाई का साल ‘2016’ लिखा होगा तथा पीछे की ओर स्वच्छ भारत लोगो होगा। कुछ बैंक नोटों में नंबर पैनल पर प्रेफिक्स और नंबर के बीच में अंग्रेजी की-बोर्ड का ‘स्टार’ भी बना होगा। इन नोटों के पैकेट बनाते समय नोटों को सीरियल नंबर के अनुसार नहीं पैकेट में जगह नहीं दी जाएगी जैसा कि अबतक होता आया था। जिन पैकेटों में स्टार वाले नोट होंगे उनके बैंडों पर इसका संकेत होगा। यह पहली बार है जब स्टार वाले 500 रुपए के नोट जारी किए जा रहे हैं। 

हालांकि 10, 20, 50 तथा 100 रुपए के नोटों पर स्टार का इस्तेमाल पहले से हो रहा है। केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया है कि इस साल 08 नवंबर के बाद जारी 500 रुपए के सभी नोट बैध मुद्रा बने रहेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News