यूनाइटेड बैंक का मुनाफा 41 फीसदी उछला, एनपीए घटा

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2015 - 01:34 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजिनक क्षेत्र के प्रमुख बैंक यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का एकल शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 41.23 फीसदी बढ़कर 61.86 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 43.80 करोड़ रुपए रहा था। 

बैंक ने जारी बयान में कहा कि आलोच्य अवधि में उसकी गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एन.पी.ए.) कम हुई है। सकल एन.पी.ए. 10.78 फीसदी से घटकर 8.90 फीसदी और शुद्ध एन.पी.ए. 7.19 फीसदी से कम होकर 5.61 फीसदी पर आ गया। उसने कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसने कुल 2927.19 करोड़ रुपए आय अर्जित की जो वित्त वर्ष 2014-15 की समान तिमाही के 2835.36 करोड़ रुपए के मुकाबले 3.24 फीसदी अधिक है। इस दौरान उसकी ब्याज से प्राप्त आय में भी 2.22 फीसदी की बढ़ौतरी दर्ज की गई और यह पहले के 2497.62 करोड़ रुपए से बढ़कर 2553 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News