यूनियन बैंक को मिली 20.7 करोड़ शेयर आवंटित करने की मंजूरी

punjabkesari.in Sunday, Dec 31, 2017 - 02:52 PM (IST)

नई दिल्ली: इंडोसोलर ने आज कहा कि उसके निदेशक मंडल ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत निपटान राशि के हिस्से के रूप में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) को 20.70 करोड़ तरजीही शेयर आवंटित करने की मंजूरी दे दी।  

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि आज आयोजित निदेशक मंडल की बैठक में हुए निर्णयों में 20,70,00,000 शेयरों का आवंटन तथा एकमुश्त समाधान योजना के तहत निपटान राशि के हिस्से के रूप में यूबीआई को 10 रुपये प्रति शेयर मूल्य के वैकल्पिक परिवर्तनीय तरजीही शेयर आवंटित करना शामिल रहा। निदेशक मंडल ने 10 रुपये प्रति मूल्य के 52,05,499 शेयर प्रवर्तक समूह की ग्रीनलाइट लाइटिंग कॉरपोरेशन को आवंटित किए हैं। उक्त आवंटन के साथ, कंपनी की चुकता पूंजी 30 दिसंबर, 2017 तक 366.86 करोड़ रुपये से बढ़कर 372.06 करोड़ रुपये हो गई, जो 10 रुपये मूल्य के 37.20 करोड़ शेयरों में विभाजित है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News