अल्ट्राटेक सीमेंट 1,900 करोड़ रुपए में इंडिया सीमेंट्स में 23% हिस्सेदारी खरीदेगी
punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2024 - 06:00 PM (IST)
नई दिल्लीः प्रमुख सीमेंट विनिर्माता अल्ट्राटेक सीमेंट ने चेन्नई स्थित इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में 1,900 करोड़ रुपए से अधिक में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि इस सौदे के तहत अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट्स के 6,02,48,983 शेयर खरीदे हैं, जो कुल मिलाकर 19.44 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इसके लिए प्रति शेयर 267 रुपए का मूल्य तय किया गया है। 267 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर पहले लेनदेन का कुल मूल्य 1,608.64 करोड़ रुपए बैठता है।
कंपनी की ओर दी गई जानकारी के अनुसार, निदेशक मंडल ने एक अलग बैठक में 285 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर 3.4 प्रतिशत शेयर खरीदने को मंजूरी दे दी है। दूसरे लेनदेन का मूल्य 285 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर 295 करोड़ रुपये है। इससे पहले अल्ट्राटेक सीमेंट ने बताया था कि उसके निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक में ‘‘इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के 7.06 करोड़ शेयर खरीदने के लिए वित्तीय निवेश करने'' को मंजूरी दे दी। यह गैर-नियंत्रित वित्तीय निवेश इंडिया सीमेंट्स की शेयर पूंजी का करीब 23 प्रतिशत है।''
इंडिया सीमेंट्स के प्रवर्तकों के पास 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 28.42 प्रतिशत हिस्सेदारी थी जिसमें वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एन. श्रीनिवासन के पास कंपनी की 0.36 प्रतिशत हिस्सेदारी है। प्रवर्तक समूह की कंपनी ईडब्ल्यूएस फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट्स के पास कंपनी में 21.56 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सीमेंट विनिर्माता अल्ट्राटेक सीमेंट लगातार विस्तार कर रही है उसने पिछले 12 महीने में अपनी क्षमता को 1.87 करोड़ टन प्रति वर्ष बढ़ाया है।