विजय माल्या का शीघ्र प्रत्यर्पण करे ब्रिटेनः भारत

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2017 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत ने आज ब्रिटेन से कहा कि वह भगोड़े कारोबारी विजय माल्या का शीघ्र प्रत्यर्पण सुनिश्चित करे। ब्रिटेन में रह रहे माल्या पर कई बैंकों से लिए गए 9 हजार करोड़ रुपए के कर्ज की अदायगी नहीं करने का आरोप है। वह 2 मार्च 2016 को भारत से भागकर ब्रिटेन में रह रहा है।

ब्रिटेन के गृह विभाग सचिव से की मुलाकात
केन्द्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने आज ब्रिटेन के गृह विभाग में सचिव पेट्सी विल्किंसन से मुलाकात के दौरान माल्या के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाते हुए यह बात कही। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 2 घंटे तक चली बैठक में दोनों अधिकारियों ने ब्रिटेन में सक्रिय सिख आतंकवादियों तथा ब्रिटेन सहित अन्य यूरोपीय देशों में मौजूद आई.एस.आई.एस. के आतंकवादियों के बारे में खुफिया सूचनाएं साझा कीं। इस दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच आतंकवाद के खिलाफ आपसी सहयोग से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

भारत सरकार करेगी हर संभव सहयोग
इसके अलावा बैठक में माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन के प्रयासों की सराहना करते हुए महर्षि ने ब्रिटिश अदालत में चल रही प्रत्यर्पण की सुनवाई में भारत सरकार की ओर से हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। प्रत्यर्पण प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए उन्होंने सुझाव दिया कि अगर भारतीय अभियोजन एजेंसी और ब्रिटिश अभियोजन विभाग ‘‘क्राउन प्रोसीक्यूशन’’ के बीच एक पक्षीय संवाद हो तो अदालती कार्रवाई को आसान बनाते हुए इसे जल्द पूरा किया जा सकता है। भारत और ब्रिटेन ने 1992 में प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर किए थे। लेकिन अब तक सिर्फ एक प्रत्यर्पण हो सका है। इसके तहत साल 2002 में हुए गोधरा कांड के बाद भड़के गुजरात दंगों में आरोपी समीरभाई विनुभाई पटेल का पिछले साल अक्तूबर में प्रत्यर्पण हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News