29 जुलाई को बैंकों में हड़ताल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2016 - 05:23 PM (IST)

चेन्नईः सरकार और बैंक प्रतिनिधियों के बीच वार्ता विफल होने से यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यू.एफ.बी.यू.) ने 29 जुलाई को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। यू.एफ.बी.यू. ने बताया कि इस हड़ताल में बैंक कर्मचारियों के 9 संगठन ए.आई.बी.ई.ए., ए.आई.बी.ओ.सी., एन.सी.बी.ई., ए.आई.बी.ओ.ए., बी.ई.एफ.आई., आई.एन.बी.ई.एफ., आई.एन.बी.ओ.सी.,एन.ओ.बी.डब्लू. और एन.ओ.बी.ओ. हिस्सा लेंगे। इसमें सार्वजनिक, निजी तथा विदेशी बैंकों की 80 हजार शाखाओं के करीब 10 लाख कर्मचारी शामिल होंगे। यह हड़ताल बैंकिंग क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे सुधारों के विरोध में किया जा रहा है। 

 

ए.आई.बी.ई.ए. के महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने आज कहा कि हड़ताल के कारण बैंक शाखाओं में चेक क्लियरेंस, नकदी जमा और निकासी समेत अन्य सुविधायें प्रभावित होंगी। उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों की आलोचना करते हुए कहा कि इसके प्रभाव प्रतिकूल होंगे। उन्होंने कहा कि बैंकों में सार्वजनिक पूंजी कम करने से निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा सार्वजनिक बैंकों के विलय तथा निजी बैंकों के विस्तार का प्रस्ताव, बैंकों के लिए कॉर्पाेरेट घरानों को लाइसैंस जारी करने, सार्वजनिक बैंकों में ऋण वसूली के अप्रभावी कदम उठाने और बकायेदारों को वसूली में रियायत देने का भी यूनियनों ने विरोध किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News