ट्विटर इंडिया के प्रमुख ऋषि जेटली का इस्तीफा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2016 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर इंडिया के प्रमुख ऋषि जेटली ने ट्विटर पर घोषणा की कि उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। जेटली ने ट्वीट किया,"भारत और इस क्षेत्र में चार वर्षों तक सेवाएं देने के बाद मैं इसी मिशन के लिए नए अवसरों की ओर बढ़ने की अपनी इच्छा जाहिर करता हूं।" ऋषि ने उभरते मीडिया धरातल पर न्यूज, सरकार, मनोरंजन, खेल, टीवी उद्योग, और अन्य के साथ रणनीतिक साझेदारी संचालित की।

जेटली ट्विटर के एशिया प्रशांत और मध्यपूर्व कारोबार के उपाध्यक्ष थे। वह चार वर्ष की सेवा बाद नवंबर के अंत में कंपनी से अलग होंगे। जेटली नाइट फाउंडेशन से ट्विटर में आए थे। नाइट फाउंडेशन में वह प्रौद्योगिकी, मीडिया, और डिजिटल टूल्स में निवेश प्रमुख थे।

ट्विटर ने अपने भावी लक्ष्यों को व्यवस्थित करने तथा लागत घटाने के क्रम में हाल ही में अपनी श्रमशक्ति में 9% (लगभग 350 लोगों) की कटौती की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News