ट्विटर: ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर वाली स्कीम इन 5 देशों में शुरू, अभी IOS यूजर्स को ही मिलेगा फायदा
punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2022 - 07:27 AM (IST)

न्यूयॉर्कः ट्विटर ने ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर प्रति माह के रेट से सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू कर दी है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने 8 डॉलर प्रति माह की दर से सब्सक्रिप्शन सेवा 5 देशों में शुरू की है, इसका भुगतान अब ब्लू टिक वाले अकाउंटर्स को करना होगा। ट्विटर टेकओवर के बाद एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ब्लू टिक सिस्टम में बदलाव कर रहे हैं जिसकी कड़ी में यह बदलाव हुआ है।
एप्पल आईओएस के लिए ट्विटर ने कहा कि वैसे यूजर्स जो ‘अब नया अकाउंट बनाएंगे’ वे अपने नाम के साथ ब्लू टिक पा सकेंगे जैसा कि प्रमुख हस्तियों, कंपनियों और नेताओं के खाते में अबतक होता था।
बता दें कि ट्विटर ने लेटेस्ट अपडेट के साथ iOS पर 8 डॉलर प्रति माह की सदस्यता सेवा 'ट्विटर ब्लू' शुरू कर दी है। सत्यापन के साथ 'ट्विटर ब्लू' वर्तमान में अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड किंगडम में आईओएस पर उपलब्ध है।