चीन से भारत आने वाली कंपनियों को ट्रंप की चेतावनी

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 02:59 PM (IST)

वाशिंगटनः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से अपने विनिर्माण कारोबार को अमेरिका लाने के बजाए भारत और आयरलैंड जैसे देशों में ले जाने की तैयारी कर रहीं एप्पल जैसी अमेरिकी कंपनियों पर नए कर लगाने की धमकी दी है।

एप्पल अपने उत्पादों को अमेरिका में बनाएगी
ट्रंप ने फॉक्स बिजनेस न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि कंपनियों को कर प्रोत्साहन दिया गया था ताकि वे अपने विनिर्माण कारोबार को वापस अमेरिका लाएं। उन्होंने कहा, ‘‘एप्पल ने कहा है कि अब वे भारत जाने वाले हैं। वे चीन से हटकर कुछ उत्पादन भारत में करने जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे करते हैं, तो आप समझ लीजिए कि हम एप्पल को थोड़ा सा झटका देंगे क्योंकि वे एक ऐसी कंपनी के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जो हमारे द्वारा किए गए व्यापार सौदे का हिस्सा थी। इसलिए यह एप्पल के लिए थोड़ा अनुचित है लेकिन हम अब इसकी इजाजत नहीं देंगे। अगर हम दूसरे देशों की तरह अपनी सीमाओं को बंद कर लेंगे, तो एप्पल अपने शत प्रतिशत उत्पादों को अमेरिका में ही बनाएगी।’’

PunjabKesari

न्यूयार्क पोस्ट के मुताबिक एप्पल अपने उत्पादन के बड़े हिस्से को चीन से भारत स्थानांतरित कर रही है। चीन में घातक कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद वहां विनिर्माण करने वाली कई टेक कंपनियों की आपूर्ति श्रृंखला बाधित हो गईं। ट्रंप ने कहा, ‘‘इन कंपनियों को बात समझनी होगी, क्योंकि वे सिर्फ चीन नहीं जा रही हैं। आप देखिए वे कहां जा रही हैं... वे भारत जा रही हैं, वे आयरलैंड जा रही हैं और वे सभी जगह जा रही हैं, वे उन्हें बनाएंगी।’’

PunjabKesari

विनिर्माण को अमेरिका में वापस लाना चाहते हैं ट्रंप
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में, आपको नहीं लगता है कि प्रोत्साहनों के संदर्भ में कुछ करने की जरूरत है।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा करना होगा।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘बात स्पष्ट है, जब वे उत्पाद बाहर बनाते हैं तो उस पर टैक्स लगाना एक उपाए है। हमें उनके लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। उन्हें हमारे लिए करना होगा।’’ ट्रंप ने कहा कि वह विनिर्माण को अमेरिका में वापस लाना चाहते हैं।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News