10 साल में जबरदस्त प्रदर्शन! 10,000 रुपए की SIP से निवेशकों को मिला 28 लाख रुपए का फंड

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 12:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः एसबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड ने अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं इस दौरान इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज पर केंद्रित इस फंड ने लंबी अवधि में स्थिर प्रदर्शन किया है। यदि किसी निवेशक ने फरवरी 2015 में इस स्कीम में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए 10,000 रुपए का मासिक निवेश शुरू किया होता, तो अब तक उसकी निवेशित राशि की वैल्यू करीब 28 लाख रुपए हो गई होती। इस स्कीम की शुरुआत 26 फरवरी, 2015 में हुई थी।

एसबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज स्कीम की शुरुआत 26 फरवरी, 2015 में हुई थी। शुरुआत से अब तक एसबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस दौरान इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने 14.94 फीसदी और रेगुलेर प्लान ने 13.73 फीसदी रिटर्न दिया है। बीते 5 साल में इसका रिटर्न 14.26 फीसदी सीएजीआर रहा।

एकमुश्त निवेश और SIP दोनों पर शानदार रिटर्न
अगर आपने इस स्कीम में इसके लॉन्च के समय 1 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश किया होता तो डायरेक्ट प्लान में आपका पैसा बढ़कर 4.03 लाख रुपए और रेगुलर प्लान में 3.62 लाख रुपए हो गया होता। इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 31 जनवरी, 2025 को 6,481 करोड़ रुपए था। इस फंड के फंड मैनेजर मिलिंद अग्रवाल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News