रेलवे दे रहा फ्री में सफर करना को मौका, भीम ऐप संग लाया ये स्कीम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2017 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्लीः भीम ऐप से भुगतान करना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। भीम और यू.पी.आई. ऐप से भुगतान करने पर आप रेलवे से फ्री में सफर करने का मौका पा सकते हैं। भारतीय रेलवे ने 1 अक्टूबर को 'लकी ड्रॉ स्कीम' लांच की है जिसके तहत हर महीने 5 लोगों को फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा, हालांकि इस स्कीम में वही लोग शामिल हो सकेंगे, जो भीम और यूपीआई ऐप से भुगतान करेंगे।

भारतीय रेलवे इस नई स्कीम के तहत हर महीने 5 लोगों को पुरस्कृत करेगी। हर महीने कंप्यूटर के जरिए 5 लकी विजेताओं का नाम चुना जाएगा। इनका चुनाव होने के बाद उन्होंने टिकट के लिए जो भी भुगतान किया होगा, वह उन्हें रिफंड कर दिया जाएगा। इस तरह आपको फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा।
PunjabKesari
एेसे उठाए स्कीम का फायदा 
1 अक्टूबर को शुरू हुई यह स्कीम अगले 6 महीनों तक चलेगी। स्कीम की शर्तों के मुताबिक इन ऐप से टिकट बुक करने के बाद आपको लकी ड्रॉ के उस महीने में ही सफर भी करना होगा। भीम ऐप या यू.पी.आई. से टिकट बुक करने के बाद उसे कैंसल करने पर इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा। आई.आर.सी.टी.सी. के मुताबिक टिकट बुक कर बाद में बुकिंग रद्द किए जाने वाले पी.एन.आर. नंबर इसमें शामिल नहीं होंगे।

हर महीने लकी ड्रॉ जीतने वालों का नाम आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट पर डिसप्ले किया जाएगा। इसके अलावा विजेताओं को उनकी रजिस्टर्ड ई-मेल आई.डी. पर भी इसकी जानकारी दी जाएगी। मोदी सरकार लगातार कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने में जुटी हुई है। उसी तरफ भारतीय रेलवे की तरफ से यह कदम उठाया गया है। अगर आप भारतीय रेलवे की इस लकी ड्रॉ स्कीम के बारे में और जानकाारी चाहते हैं, तो आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर इसकी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News