पब्लिक ट्र्रांसपोर्ट से सफर अब होगा और बेहतर, RBI ने दी बड़ी राहत

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2024 - 11:13 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब वे रेल, मेट्रो, बस, टोल, पार्किंग का पेमेंट आसानी से कर पाएंगे। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों और NBFC को विभिन्न पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रणालियों के लिए भुगतान को लेकर प्रीपेड पेमेंट इंस्टूमेंट्स (PPIs) जारी करने की अनुमति दी। पीपीआई के तहत भुगतान पहले कर दिया जाता है। इनके आने से यात्रियों के पास किराया देने के लिए नकद भुगतान के अलावा अन्य विकल्प होंगे। आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा कि यह माध्यम यात्रियों को आवागमन सेवाओं के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक और तेज डिजिटल भुगतान की सुविधा देगा। अधिसूचना में कहा गया कि देश भर में सार्वजनिक परिवहन प्रणालियां हर दिन बड़ी संख्या में यात्रियों को सेवाएं देती हैं। 

मास ट्रांजिट सिस्टम (पीपीआई-एमटीएस) कैसे करेगा मदद 

  • बैंक/एनबीएफसी ऐसे पीपीआई जारी करेंगे। 
  • पीपीआई में ट्रांजिट सर्विस, टोल और पार्किंग से संबंधित ऑटोमेटेड फेयर कलेक्शन एप्लिकेशन होगा।
  • पीपीआई केवल मेट्रो, बस, रेल और जलमार्ग, टोल और पार्किंग जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट के फेयर भुगतान में काम आएंगे। 
  • पीपीआई बिना केवाईसी सत्यापन के जारी किए जा सकेंगे। 
  • पीपीआई में फिर पैसा डाला जा सकेगा। 
  • पीपीआई में बकाया राशि किसी भी समय 3,000 रुपए से अधिक नहीं होगी।
  • पीपीआई की स्थायी वैधता होगी। 
  • पीपीआई में नकद निकासी, रिफंड या फंड ट्रांसफर की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पीपीआई क्या हैं?

PPI एक वित्तीय उपकरण है, जिसमें पहले से पैसे डाल कर रखे जा सकते हैं। इस पैसे से वस्तु और सेवाएं खरीदी जा सकती हैं।

PPI के जारीकर्ता कौन हैं?

पीपीआई बैंकों और एनबीएफसी द्वारा जारी किए जाएंगे। बैंक आरबीआई से मंजूरी मिलने पर पीपीआई जारी कर सकते हैं। 

PPI का धारक कौन है?

पीपीआई का धारक वह व्यक्ति होता है जो पीपीआई जारीकर्ता से पीपीआई प्राप्त/खरीदता है। 

कितने तरह के PPI हैं?

अभी देश में तीन तरह के PPI हैं- सेमी क्लोज्ड सिस्टम PPI, क्लोज्ड सिस्टम PPI और ओपन सिस्टम PPI। PPI का होल्डर वह व्यक्ति होता है जो PPI issuer से PPI प्राप्त करता/खरीदता है। हालांकि gift PPI के मामले में, कोई अन्य भी होल्डर हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News