गुणवत्ता में खरी नहीं उतरी ये बड़ी टेलिकॉम कंपनियां, TRAI ने लगाया जुर्माना

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 09:45 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः प्रमुख दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन व आइडिया सैल्यूलर विभिन्न सेवा गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। दूरसंचार नियामक ट्राई ने इसके लिए इन कंपनियों पर जुर्माना लगाया है। सूत्रों ने बताया कि ट्राई ने यह कदम दिसंबर तिमाही के दौरान सेवा गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतरने पर उठाया है।

PunjabKesari

जियो पर 31 लाख रुपए का जुर्माना
उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो पर लगभग 31 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना काल सेंटर व ग्राहक सेवाओं तक पहुंच सहित विभिन्न मदों में लगा है। इस बारे में रिलायंस जियो को भेजे गए ई-मेल का कोई जवाब नहीं आया।

PunjabKesari

इन कंपनियों पर भी लगा जुर्माना
वहीं इस समय देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल पर लगभग 23 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आइडिया सैल्यूलर पर 28-29 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है जबकि वोडाफोन पर लगाए गए जुर्माने की राशि 9 लाख रुपए है। आइडिया सैल्यूलर, वोडाफोन व भारती एयरटेल ने इस बारे में भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया। जिन अन्य कंपनियों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें एयरसेल व बीएसएनएल शामिल है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News