G20: ''व्यापार युद्ध हमारा लक्ष्य नहीं है लेकिन हम इससे डरते नहीं''

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 12:24 PM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीव नूचिन का कहना है कि अमेरिका शुल्क पर व्यापार युद्ध नहीं चाहता है लेकिन वह व्यापार युद्ध से डरता भी नहीं है। उन्होंने यह बात जी20 के वित्त मंत्रियों की बैठक के बाद आज कही। अमेरिका द्वारा इस्पात और एल्युमीनियम पर शुल्क लगाए जाने से उपजे संकट पर नूचिन ने कहा कि व्यापार युद्ध 'हमारा लक्ष्य नहीं है, लेकिन हम इससे डरते नहीं है।' उन्होंने कहा, 'हमें मुक्त और एक- दूसरे के साथ निष्पक्ष व्यापार की रक्षा के लिए अमेरिकी हित में कार्य करने के लिए तैयार रहना होगा। इस तरह के काम में हमेशा जोखिम रहता है। यह हमारा लक्ष्य नहीं है लेकिन हम इससे डरते भी नहीं है।'

बैठक में मौजूद मंत्रियों द्वारा अपने अंतिम वक्तव्य में अमेरिका के कदम की निंदा नहीं करने पर सहमति जताए जाने के बाद नूचिन ने यह बात कही। फ्रांस के वित्त मंत्री और नूचिन की सोमवार को हुई मुलाकात के बाद फ्रांसीसी मंत्रालय के सूत्रों ने कहा, 'हमने अमेरिकियों से तनाव कम करने की इच्छा जताई थी।' उल्लेखनीय है कि हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने इस्पात और एल्युमीनियम पर नए आयात शुल्क लगाने की घोषणा की थी, जिसके बाद भारत, चीन सहित कई देशों ने इसकी निंदा की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News