कृषि आय बढ़ने से चालू वित्त वर्ष में 10-12% बढ़ सकती है ट्रैक्टर की बिक्री: क्रिसिल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्लीः रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बुधवार को कहा कि घरेलू बाजार में ट्रैक्टर की बिक्री में उम्मीद से कहीं बेहतर सुधार हो सकता है। अनुमान है कि इसकी वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 10-12 फीसदी तक रहेगी, जबकि पहले बिक्री में एक फीसदी कमी का अंदाजा लगाया गया था।

क्रिसिल ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद कृषि आय में बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके अलावा भारत के दक्षिणी और पश्चिमी भागों में खरीफ की बुवाई बढ़ने और बेहतर मानसून के चलते ट्रैक्टर की मांग में बढ़ोतरी का अनुमान है। 

बयान में कहा गया कि अप्रैल-सितंबर 2020 के दौरान ट्रैक्टर की बिक्री सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ी है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि बिक्री में बढ़ोतरी और बेहतर उत्पादों के कारण ट्रैक्टर विनिर्माताओं का परिचालन मार्जिन भी बढ़ेगा।

क्रिसिल ने कहा कि सरकारी समर्थन और अच्छे मानसून के चलते उम्मीद है कि अगली फसल अच्छी होगी। क्रिसिल रेटिंग के निदेशक गौतम शाही ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के चलते कृषि आय को बढ़ावा मिलेगा और इससे ट्रैक्टर की बिक्री में तेजी जारी रखने में मदद मिलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News