बेहतर मानसून से रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच सकती है टै्रक्टर बिक्री

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2017 - 05:59 PM (IST)

मुम्बई: बेहतर मानसून की संभावना से चालू वित्त वर्ष में ट्रैक्टर बिक्री 6.5 लाख इकाई की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच सकती है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा ब्याज दरों में कमी तथा कुछ प्रमुख राज्यों में किसानों का कर्ज माफ करने से भी ट्रैक्टर बिक्री को प्रोत्साहन मिलेगा। क्रिसिल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले वित्त वर्ष में नोटबंदी के बावजूद बारिश अच्छी रहने से ट्रैक्टर बिक्री 18 प्रतिशत बढ़ी। इससे पहले 2015 और 2016 में इसमें 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी।

पिछले साल ट्रैक्टर बिक्री 5.8 लाख इकाई रही थी जो 2014 की तुलना में कम है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में कृषि ऋण माफी से भी ट्रैक्टर बिक्री बढ़ेगी। इन राज्यों का ट्रैक्टर बिक्री में हिस्सा 25 प्रतिशत से अधिक है। साथ ही ऋण की लागत घटने से भी ट्रैक्टर बिक्री बढ़ेगी। साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ौतरी से भी ट्रैक्टर बिक्री में मदद मिलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News