शीर्ष 7 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 48,518 करोड़ रुपए बढ़ा

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2017 - 02:08 PM (IST)

मुंबईः बीएसई के सैंसेक्स में बीते सप्ताह 134 अंक से ज्यादा की तेजी के बीच बाजार की शीर्ष 10 में से 7 कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 48,518.19 करोड़ रुपए बढ़ गया। एचडीएफसी बैंक में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का अनुपात कम होने के बाद रिजर्व बैंक द्वारा इसमें अतिरिक्त विदेशी निवेश पर लगी रोक हटाने से शुक्रवार को अंतिम दिन अचानक इसके बाजार पूंजीकरण में जबरदस्त तेजी देखी गई। 

सप्ताह के दौरान सर्वाधिक 18,585.92 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ सप्ताहांत पर इसका एमकैप 3,52,313.93 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), इंफोसिस, इंडियन ऑयल, एचडीएफसी, टीसीएस तथा ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण भी बढ़ा है। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), आईटीसी तथा कोल इंडिया (सीआईएल) का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 16,850.87 करोड़ रुपए घट गया।  

एचडीएफसी बैंक के बाद सबसे ज्यादा 14,613.60 करोड़ रुपए की बढ़त आरआईएल के एमकैप में रही और शुक्रवार को बाजार बंद होते समय यह 3,48,828.60 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 7,269.83 करोड़ रुपए, इंडियन ऑयल का 2,355.12 करोड़ रुपए तथा एचडीएफसी का 2,282.59 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ सप्ताहांत पर क्रमश: 2,29,625.56 करोड़ रुपए, 1,86,709.55 करोड़ रुपए तथा 2,22,355.48 करोड़ रुपए रहा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News