नहीं मिल रही महंगाई से राहत, आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

punjabkesari.in Saturday, Jul 10, 2021 - 10:21 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पेट्रोल-डीजल के दाम एक दिन के विश्राम के बाद शनिवार को फिर बढ़ गए। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल 39 पैसे तक और डीजल 32 पैसे तक महंगा हुआ। इससे पहले शुक्रवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 35 पैसे बढ़कर आज 100.81 रुपए और डीजल की कीमत 26 पैसे बढ़कर 89.88 रुपए प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। 

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा क्रम 04 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपए और डीजल 8.45 रुपए महंगा हुआ था। जुलाई में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.10 रुपए और डीजल की कीमत 72 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है। मुंबई में पेट्रोल 34 पैसे महंगा होकर 106.59 रुपए और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 97.46 रुपए प्रति लीटर का हो गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की कीमत 24 पैसे बढ़ी। एक लीटर पेट्रोल वहां 101.67 रुपए का और डीजल 94.39 रुपए का मिला। कोलकाता में पेट्रोल 39 पैसे महंगा होकर 101.01 रुपए और डीजल 32 पैसे महंगा होकर 92.97 रुपए प्रति लीटर का बिका। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। 

21 राज्यों में पेट्रोल और 4 राज्यों में डीजल 100 के पार
देश के 21 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, उड़ीसा, केरल, दिल्ली, तमिलनाडु और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए पर पहुंचा गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, पांडिचेरी, त्रिपुरा, नागालैंड और लद्दाख में भी कई जगहों पर पेट्रोल 100 रुपए लीटर के पार निकल गया है। वहीं डीजल की बात करें तो ये उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 100 रुपए से भी ऊपर निकल गया है।

कच्चे तेल की कीमत में फिर तेजी
कच्चे तेल का बाजार एक बार फिर से तेजी पर है। इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यह करीब 2% चढ़ गया। वैसे तो इस सप्ताह के शुरूआती तीन दिनों में ही यह पांच फीसदी से ज्यादा टूटा था। कल कारोबार की समाप्ति पर ब्रेंट क्रूड 75.55 डॉलर प्रति बैरल पर था जो कि पिछले दिन के मुकाबले 1.43 डॉलर ज्यादा है। आने वाले दिनों में इसमें और तेजी आ सकती है।

हरदीप सिंह बने पेट्रोलियम मंत्री
देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अब पेट्रोलियम मंत्री भी बदल गया है। नागरिक उड्डयन मंत्री रहे हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय दिया गया है और अब तक इस अहम मंत्रालय की कमान संभाल रहे धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय दे दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News