New Rule on Gold: गोल्ड पर खत्म की यह खास छूट, आज से लागू हुआ नया नियम
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 01:43 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड बाजारों में शामिल चीन ने सोने पर लंबे समय से लागू टैक्स छूट (VAT छूट) को समाप्त करने का फैसला किया है। यह नया नियम 1 नवंबर से लागू हो गया है। चीन के वित्त मंत्रालय के मुताबिक अब शंघाई गोल्ड एक्सचेंज (Shanghai Gold Exchange) से खरीदे गए सोने की बिक्री पर रिटेलर्स को वैट (Value Added Tax) में कोई छूट या एडजस्टमेंट नहीं मिलेगा। यह नियम सोना सीधे बेचने या उसे प्रोसेस करने दोनों स्थितियों में लागू होगा।
सोना खरीदना हो जाएगा महंगा
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब चीन का रियल एस्टेट सेक्टर और समग्र आर्थिक वृद्धि दबाव में है। सरकार की टैक्स आमदनी में कमी आई है, जिसे पूरा करने के लिए यह फैसला लिया गया है। हालांकि, इस बदलाव के चलते चीन के उपभोक्ताओं के लिए सोना खरीदना अब महंगा हो जाएगा।
वर्तमान में चीन दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड उपभोक्ता देश है। टैक्स छूट खत्म होने से वहां सोने की मांग पर असर पड़ सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गोल्ड की ऊंची कीमतों के बावजूद चीन में निवेशक और उपभोक्ता सोने को अब भी एक सुरक्षित निवेश मानते हैं।
गोल्ड की कीमत
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गोल्ड मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है। हाल ही में गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड स्तर $4,000 प्रति औंस तक पहुंचने के बाद करेक्शन के दौर में गईं, जो पिछले 10 वर्षों की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है। भारत में त्योहारी सीजन की समाप्ति और अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में नरमी से भी मांग घटी है।
फिर भी, गोल्ड अभी भी वैश्विक स्तर पर $4,000 प्रति औंस के आसपास बना हुआ है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले एक साल में इसकी कीमतें $5,000 प्रति औंस तक जा सकती हैं, क्योंकि केंद्रीय बैंकों की ओर से गोल्ड खरीदारी, ब्याज दरों में संभावित कटौती और आर्थिक अनिश्चितता जैसे कारक अभी भी बने हुए हैं।
