इस Multibagger Stock ने निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न, एक लाख के बना दिए 50 लाख
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 06:13 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः शेयर मार्केट में कुछ मल्टीबैगर शेयर निवेशकों को लाखों रुपए का मुनाफा दे रहे हैं और इनमें से एक शेयर लगातार तेजी पकड़ता जा रहा है। हाल ही में इस शेयर ने निवेशकों के पैसे को महज एक महीने में दोगुना कर दिया है और एक लाख रुपए का निवेश अब करीब 50 लाख रुपए में बदल गया है। यह शेयर ओनिक्स सोलर एनर्जी लिमिटेड (Onix Solar Energy Ltd) है, जो पिछले कुछ समय से अपर सर्किट के कारण चर्चा में है। सोमवार को भी इस शेयर में दो प्रतिशत का अपर सर्किट लगा, जिससे इसका भाव 351.40 रुपए हो गया।
एक महीने में दोगुना रिटर्न
ओनिक्स सोलर एनर्जी के शेयर ने पिछले महीने 172.25 रुपए से बढ़कर 351.40 रुपए तक की छलांग लगाई है, जिससे निवेशकों को 104% का रिटर्न मिला। अगर आपने एक महीने पहले इसमें एक लाख रुपए निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू दो लाख रुपए से ज्यादा हो जाती।
6 महीने और 1 साल में जबरदस्त वृद्धि
इस शेयर ने पिछले 6 महीनों में 266% और एक साल में 550% का रिटर्न दिया है। एक साल पहले एक लाख रुपए के निवेश की वैल्यू अब 6.5 लाख रुपए हो चुकी है।
5 साल में 49 लाख का फायदा
पिछले पांच सालों में इस शेयर की कीमत 7 रुपए से बढ़कर 351.40 रुपए हो गई है, जिससे निवेशकों को 4884% का रिटर्न मिला। 5 साल पहले एक लाख रुपए का निवेश अब करीब 50 लाख रुपए बन गया है।