त्योहारी सीजन में घर जाने वालों को बड़ा झटका, 52% तक बढ़े टिकटों के दाम

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 11:26 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः दीवाली पर घर जाने वालों को इस बार जेब पर ज्यादा बोझ उठाना पड़ेगा। इक्सिगो के आंकड़ों के मुताबिक, 19 से 25 अक्टूबर के बीच यात्रा के लिए देश के प्रमुख मार्गों पर औसत इकॉनमी हवाई किराया पिछले साल की तुलना में 20-52% तक महंगा हो गया है।

  • मुंबई-पटना मार्ग: औसत किराया 14,540 रुपए, जो पिछले साल 9,584 रुपए था यानी 52% की बढ़ोतरी।
  • बेंगलूरु-लखनऊ मार्ग: औसत किराया 9,899 रुपए, जबकि पिछले साल 6,720 रुपए था यानी 47% की वृद्धि।

महंगाई की वजह

किरायों में यह उछाल रुपए की कमजोरी से बढ़ी लागत, विमानों की कमी और नेटवर्क क्षमता घटने की वजह से है। इक्सिगो के ग्रुप सीईओ आलोक बाजपेयी के मुताबिक, इस साल अग्रिम बुकिंग पिछले साल से कहीं ज्यादा है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु और चेन्नई जैसे बड़े शहरों से अक्टूबर की फ्लाइट बुकिंग 100% से अधिक की बढ़ोतरी दिखा रही है।

उड़ानों की संख्या भी घटी

विमानन विश्लेषण फर्म सीरियम के अनुसार, इस साल अक्टूबर में भारतीय एयरलाइंस हर हफ्ते औसतन 22,709 घरेलू उड़ानें संचालित करेंगी। यह पिछले साल की तुलना में 3.1% कम है। एयर इंडिया के विमानों में रेट्रोफिटिंग प्रोग्राम और इंडिगो की धीमी विस्तार गति भी क्षमता घटने की वजह है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News