गिरावट में भी मुनाफा! इन Small Cap Mutual Funds ने शानदार रिटर्न देकर निवेशकों को चौंकाया

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 11:35 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है लेकिन इस बीच कुछ स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर चौंकाया है। बीते तीन सालों में इन फंड्स ने न केवल बाजार की गिरावट झेली, बल्कि कई बड़े फंड्स से बेहतर प्रदर्शन भी किया।

AMFI के 30 अक्टूबर तक के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले तीन सालों में सबसे अधिक रिटर्न देने वाले 5 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स ये हैं 👇

Bandhan Small Cap Fund

बंधन स्मॉल कैप फंड इस लिस्ट में पहले स्थान पर है। इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 3 साल में सबसे ज्यादा 33.10 प्रतिशत का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। जबकि, इसके रेगुलर प्लान ने इस दौरान 31.25 प्रतिशत का रिटर्न दिया।

ITI Small Cap Fund

इस म्यूचुअल फंड स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 3 साल में 28.86 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके रेगुलर प्लान ने इस दौरान 26.74 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Invesco India Small Cap Fund 

पिछले 3 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले स्मॉल कैप फंड्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंवेस्को इंडिया स्मॉल कैप फंड का नाम है। इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 3 साल में 27.76 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और इसके रेगुलर प्लान ने 26.00 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Quant Small Cap Fund

क्वांट स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 3 साल में 25.82 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके रेगुलर प्लान ने इस दौरान 24.52 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

HDFC Small Cap Fund 

इस म्यूचुअल फंड स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 3 साल में 24.62 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके रेगुलर प्लान ने इस दौरान 23.51 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News