14 दिसंबर से बदल जाएगा पैसों से जुड़ा ये नियम, होगा बड़ा फायदा

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 02:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए देशभर में बड़ा कदम उठाया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) को चौबीसों घंटे (24x7) उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। बता दें 14 दिसंबर से आप RTGS का इस्तेमाल 24 घंटे कर सकेंगे। बता दें कि इस समय RTGS सिस्टम महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर हफ्ते के सभी कामकाजी दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होता है।

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलनः 'भारत बंद' को इन 10 ट्रेड यूनियनों ने दिया अपना समर्थन

RBI ने कही ये बात
RTGS प्रणाली की सातों दिन चौबीसों घंटे उपलब्धता पर रिजर्व बैंक ने कहा, 'यह तय किया गया है कि आरटीजीएस प्रणाली को वर्ष के सभी दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध कराया जाए और इसकी शुरुआत 14 दिसंबर 2020 की मध्यरात्रि 00:30 बजे से हो जाएगी।'

यह भी पढ़ें- लगातार पांचवें दिन तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, पेट्रोल के दाम पहुंचा 90 के पार पहुंचा 

क्या होता है RTGS? 
रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के जरिए तुरंत फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। यह बड़े ट्रांजेक्शंस में काम आता है। RTGS के जरिए 2 लाख रुपए से कम अमाउंट ट्रांसफर नहीं हो सकता है। इसे ऑनलाइन और बैंक ब्रांच दोनों माध्यमों से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें भी किसी तरह का फंड ट्रांसफर शुल्क नहीं हैं लेकिन ब्रांच में RTGS से फंड ट्रांसफर कराने पर शुल्क देना होगा। 

यह भी पढ़ें- नीति आयोग ने कहा- अगले वित्त वर्ष के अंत तक कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंचेगी अर्थव्यवस्था


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Related News