बिना आधार कार्ड वाले लोगों को सरकार नहीं देगी ये लाभ

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2017 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो जल्द ही बनवा लें, क्योंकि केंद्र सरकार ने 3 दर्जन से अधिक केंद्रीय योजनाओं का लाभ प्राप्‍त करने के लिए आधार को अनिवार्य बना दिया है। हालांकि जिन्होंने आधार नहीं बनवाया है, ऐसे लोग बिना किसी परेशानी के 30 जून तक आधार नंबर हासिल कर सकते हैं। 

इन योजनाओं के लिए जरूरी हुआ आधार
- जल्‍द ही डायरेक्‍ट सबसिडी बेनेफि‍ट ट्रांसफर कार्यक्रम के तहत सभी 84 योजनाओं के लिए आधार को अनिवार्य किया जाएगा।
- जिन लोगों के पास अभी तक आधार नहीं हैं, वे 30 जून तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- सरकार अभी तक 34 योजनाओं के लिए आधार को अनिवार्य बना चुकी है।
- इनमें नैशनल सोशल असिस्‍टेंस प्रोग्राम और दीनदयाल अंत्‍योदय योजना फॉर स्किल ट्रेनिंग भी शामिल है।
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत एल.पी.जी. और खाद्यान्‍न पर सबसिडी हासिल करने के लिए आधार को पहले ही अनिवार्य किया जा चुका है।
- सामाजिक न्‍याय मंत्रालय ने भी छात्रों के लिए 6 स्‍कॉलरशिप हासिल करने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है।
- मानव संसाधन मंत्रालय ने भी व्‍यस्‍क शिक्षा के लिए साक्षर भारत योजना और सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों और अन्‍य कर्मचारियों को वेतन देने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News