ये कंपनी छोटी कारों पर दे रही 10 हजार तक डिस्काउंट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2017 - 01:51 PM (IST)

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी इंडिया ने वैगनआर और सेलेरियो सहित अपनी छोटी कारों पर दिए जा रहे डिस्काउंट में 10 हजार रुपए तक की कमी कर दी है। न्यूज एजेंसी कोजेनसिस के मुताबिक यह कटौती 1 जुलाई से लागू होगी। हालांकि अर्टिगा डीजल पर डिस्काउंट 15 हजार रुपए तक बढ़ा दिया है। सूत्रों के मुताबिक कार कंपनी ने अर्टिगा के डीजल मॉडल के मैक्सिमम रिटेल प्राइस पर डिस्काउंट बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दिया है, जो अभी तक 5 हजार रुपए था। वर्तमान में इस यूटिलिटी व्हीकल का शोरूम प्राइस 6,15,826 रुपए है।
PunjabKesari
कंपनी ने नए इनडायरेक्ट टैक्स रेजीम लागू होने से पहले जून से ही छोटी कारों के लिए डिस्काउंट प्लान में बदलाव शुरू कर दिया था। कंपनी ने बीते महीने सेलेरियो के सभी मॉडल्स और वैगनआर के पेट्रोल वैरिएंट पर डिस्काउंट 5 हजार रुपए तक घटा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News