FD पर 8.4% तक ब्याज दे रहे ये बैंक, विशेषज्ञों ने कहा- निवेश से पहले सावधानी जरूरी
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 12:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कुछ छोटे फाइनेंस बैंक अब वरिष्ठ नागरिकों (60 साल और उससे अधिक उम्र) को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 8.4% तक का ब्याज दे रहे हैं। यह ब्याज 5 साल की अवधि के लिए है और इसमें अधिकतम 3 करोड़ रुपए तक जमा किए जा सकते हैं। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की FD पर 8.4% का ब्याज दे रहा है, जबकि जन स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 साल की FD पर 8% और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 3 साल की FD पर 7.75% तक का ब्याज दे रहा है। इन बैंकों में जमा किए गए पैसे पर DICGC की तरफ से 5 लाख रुपए तक का बीमा मिलता है।
निवेश में सावधानी
विशेषज्ञों का कहना है कि इन बैंकों में निवेश करते समय सावधानी बरतनी जरूरी है। छोटे फाइनेंस बैंक सामान्य कमर्शियल बैंकों की तुलना में काम करने का तरीका अलग रखते हैं, इसलिए जोखिम थोड़ा अलग हो सकता है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे FD में उतना ही पैसा लगाएं जितना DICGC बीमा सीमा में आता हो, ताकि किसी भी स्थिति में उनका मूलधन और ब्याज सुरक्षित रहे।
FD पर TDS कैसे लागू होता है?
इसके अलावा, बैंक FD से मिलने वाले ब्याज पर TDS कटता है जब किसी एक बैंक में सालाना ब्याज 1 लाख रुपए से अधिक हो। वरिष्ठ नागरिक अपनी कुल आय और टैक्स छूट के आधार पर TDS कटने से बचने के लिए फॉर्म 15H जमा कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि किसी वरिष्ठ नागरिक की सालाना आय 12 लाख रुपए से कम है, तो नए टैक्स सिस्टम के तहत उन्हें इनकम टैक्स नहीं देना होगा, लेकिन बैंक TDS काट सकता है। इस प्रकार, उच्च ब्याज दर के साथ-साथ निवेश सुरक्षा और टैक्स नियमों का ध्यान रखना जरूरी है।
कौन दे रहा कितना ब्याज?
- सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक – 5 साल की FD पर 8.4%
- जन स्मॉल फाइनेंस बैंक – 5 साल की FD पर 8%
- उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक – 3 साल की FD पर 7.75%