SBI के बाद इन बैंकों ने भी बढ़ाईं ब्याज दरें, महंगा होगा लोन

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक के नीतिगत दर में वृद्धि करने के अगले ही दिन बैंकों ने ब्याज दर बढ़ाना शुरु कर दिया। इससे आवास, वाहन तथा कारोबार के लिए कर्ज महंगे होंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक तथा करुर वैश्य बैंक ने एमसीएलएआर में 0.10 प्रतिशत वृद्धि की है। शेयर बाजारों को यह सूचना दी गई है।
PunjabKesari

इन बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दरें
सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने तीन महीने से पांच साल की अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर में 0.1 प्रतिशत वृद्धि की है। इसी प्रकार करुर वैश्य बैंक ने भी छह महीने और एक साल की अवधि के कर्ज पर ब्याज दर में इतनी ही वृद्धि की है। रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर (मुख्य नीतिगत दर) बढ़ाए जाने की आशंका में भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी बैंक जैसे कुछ बड़े बैंक पहले ही कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) बढ़ा चुके हैं।
PunjabKesari

रेपो रेट में बढ़ौतरी
चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका में रेपो दर 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दी। पिछले साढे चार साल में पहली बार रेपो में वृद्धि की गई है। बैंक आफ महाराष्ट्र ने भी ब्याज दर बढ़ाने का संकेत दिया है।
PunjabKesari       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News