ये हैं 6 सुपर फ्लॉप कारें, 3 साल में बंद हुई इनकी सेल (देंखे तस्वीरे)

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2017 - 03:09 PM (IST)

नई दि‍ल्‍लीः कुछ कारें बेहतर होने के बावजूद भारत में टि‍क नहीं पाई। कई बार अच्‍छी कारें दूसरी वजहों जैसे ज्‍यादा कीमत, खराब मार्केटिंग या मार्केट के अनुकूल नहीं होने की वजह से भी फ्लॉप हो जाती हैं। यहां हम आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बता रहे हैं जि‍न्‍होंने कंपनि‍यों की ओर से 2 से 3 साल के भीतर ही बंद करना पड़ा।
 PunjabKesari
ओपल वेक्‍ट्रा : 2003-2005  
फीचर्स इंजन : 2.2 लीटर पेट्रोल
पावर : 146 बीएचपी
टॉर्क : 203 एनएम  

PunjabKesariशेवरले एस.आर.वी. : 2006-2009  
फीचर्स इंजन : 1.6 लीटर पेट्रोल
पावर : 100 बीएचपी
टॉर्क : 140 एनएम

PunjabKesari
Peugeot​ 309 : 1994-1997  
फीचर्स इंजन : 1.4 लीटर पेट्रोल
पावर : 70 बीएचपी
टॉर्क : 110 एनएम  

PunjabKesariमहिंद्रा क्‍वांटो : 2012-2014  
फीचर्स इंजन : 1.5 लीटर डीजल
पावर : 100 बीएचपी
टॉर्क : 240 एनएम

PunjabKesari
सुजुकी कि‍जाशी : 2011-2014  
 फीचर्स इंजन : 2.4 लीटर पेट्रोल
पावर : 175 बीएचपी
पावर : 230 एनएम

PunjabKesari
फोर्ड फ्यूजन : 2006-2010  
फीचर्स इंजन : 1.6 लीटर पेट्रोल
पावर : 101 बीएचपी
टॉर्क : 146 एनएम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News