एफडी पर ये 5 बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, तुरंत उठाएं फायदा

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्ली: वरिष्ठ नागरिकों में फिक्सड डिपॉजिट निवेश के लिए सबसे लोकप्रिय विकल्प माना जाता है। एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक सहित कई बैंक सीनियर सिटीजन एफडी पर  50 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त लाभ देते हैं, लेकिन, बीते कुछ समय में इन एफडी दरों में बड़ी गिरावट आई है। कम ब्याज दर के इस दौर में कुछ ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक बेहतर दर पर एफडी की सुविधा दे रहे हैं। इन बैंक में सूर्योदय, फिनकेयर, उत्कर्ष, नॉर्थ ईस्ट और जाना जैसे छोटे वित्त बैंकों द्वारा दी जाने वाली एफडी ब्याज दर..

PunjabKesari
सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक: इस बैंक में 7 से 45 दिनों में मैच्योरे वाले डिपॉजिट पर 4.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। 46 से 90 दिन पर 5.5 फीसदी, 91 दिन से 6 महीने पर 6 फीसदी और  6 महीने से 9 महीने के लिए 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। 9 महीने से लेकर 1 साल में एक दिन कम की अविध तक यह दर 7 फीसदी और फिर 1 साल से 2 साल के लिए 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इसी प्रकार से 2 से 3 साल और 3 से 5 साल से एक दिन कम अवधि के लिए यह ब्याज दर क्रमश: 7.65 फीसदी और 7.75 फीसदी है। 5 साल में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर यह बैंक अधिकतम 8 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। ये दरें 1 सितंबर 2020 से लागू हैं।

PunjabKesari
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक: इस बैंक की ब्याज दरें 3 सितंबर से लागू हैं। यहां 7 दिन से लेकर 7 साल तक की विभिन्न अवधि के लिए 4 से 8 फीसदी ब्याज मिलता है। 1 साल से कम में मैच्योर होने वाले एफडी पर 6.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है। 12 महीने से 18 महीने के लिए यह 7.5 फीसदी है। 18 महीने एक दिन से लेकर 24 महीने के लिए यह 7.6 फीसदी है। यह बैंक एफडी पर अधिकतम 8 फीसदी की दर से ब्याज 36 महीने एक दिन से लेकर 42 महीने की अवधि के लिए देता है।

PunjabKesari
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक: इस बैंक में 7 दिन से लेकर 45 दिन की एफडी पर 3.75 फीसदी और 46 दिन से 90 दिन पर 4.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। 91 दिन से लेकर 180 दिन की एफडी पर 5 फीसदी और 181 दिन से लेकर 364 दिन की एफडी पर 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। वहीं, 1 साल से लेकर 699 दिन में मैच्योर होने वाले एफडी 7.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। 700 दिन में मैच्योर होने वाले एफडी पर यह बैंक 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।

PunjabKesari
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक: इस बैंक में 7 से 90 दिन की एफडी पर 4.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। 91 दिन से 180 दिन और 181 दिन से 364 दिन की एफडी पर क्रमश: 5 फीसदी और 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। 365 दिन से लेकर 729 दिन में मैच्योर होने वाले एफडी पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। 730 ​दिन से लेकर 1095 दिन की एफडी पर 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।

PunjabKesari
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक:  इस बैंक में ब्याज दरें 11 अगस्त से लागू हैं। यहां एफडी पर 4 से 8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है, जिसके लिए अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल तक की होगी। 2 से 3 साल के बीच मैच्योरे होने वाली एफडी पर यह बैंक सबसे ज्यादा ब्याज देता है। इन डिपॉजिट्स वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी तक की दर से ब्याज मिलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News