Gold-Silver price October 1: अक्टूबर के पहले दिन सोने-चांदी की कीमतों में नहीं मिली राहत, चढ़ें दाम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 10:02 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अक्टूबर 2024 की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही इस महीने कई त्योहार भी आते हैं। त्योहारों में सोने-चांदी की मांग बढ़ जाती है। पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड तोड़ रही सोने-चांदी कीमतों में आज भी कोई राहत नहीं दिख रही हैं। एक अक्टूबर 2024 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत (Gold price) 0.03 फीसदी चढ़कर 75,631 रुपए जबकि चांदी की कीमत (silver price) 0.36 फीसदी बढ़त के साथ 91,050 रुपए पर ट्रेड कर रही हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने नरम, चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, जबकि चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुलने के बाद तेज हो गए। Comex पर सोना 2,656.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,659.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.10 डॉलर की गिरावट के साथ 2,657.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

PunjabKesari

Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.42 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.45 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 31.52 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

IBJA के 30 सितंबर को सोने का भाव

सोने की कीमत में आज (30 सितंबर) सोमवार को मामूली गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 56 रुपए गिरकर 75,584 रुपए पर आ गया। इससे पहले इसके दाम 75,640 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

वहीं चांदी की कीमत में भी आज बड़ी गिरावट रही। ये 1,113 रुपए सस्ती होकर 90,335 रुपए प्रति किलो पर आ गई। इससे पहले चांदी 91,448 रुपए पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है।

PunjabKesari

पिछले हफ्ते 1,547 रुपए महंगा हुआ सोना

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 21 सितंबर को सोना 74,093 रुपए पर था, जो 28 सितंबर को 75,640 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यानी पिछले हफ्ते सोने की कीमत 1,547 रुपए बढ़ी है।

वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को ये 88,917 रुपए पर थी, जो 28 सितंबर को 91,448 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी। इस दौरान इसकी कीमत 2,531 रुपए बढ़ी है। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News