Gold Price Prediction: आज सोने में आई बड़ी गिरावट लेकिन छुएगा नई ऊंचाई, जानिए ऐसा क्यों?

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 02:04 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आई, क्योंकि भू-राजनीतिक तनाव कम होने के संकेतों ने सुरक्षित निवेश की मांग को कमजोर किया। साथ ही निवेशकों का ध्यान अब आगामी अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों पर है, जो फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति को लेकर संकेत दे सकते हैं। COMEX पर गोल्ड 1.42 फीसदी सस्ता होकर 3441.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी 0.84 फीसदी गिरकर 38.22 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। MCX पर आज सोना 1238 रुपए सस्ता हुआ है चांदी भी 1225 रुपए लुढ़की है।

इस हफ्ते बढ़ सकता है सोने का दाम

विश्लेषकों का मानना है कि इस सप्ताह सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, टैरिफ विवाद और केंद्रीय बैंकों की मजबूत खरीदारी निवेशकों की इस धातु में दिलचस्पी बढ़ा रही है। इस हफ्ते UK और यूरोपीय संघ की GDP, अमेरिकी कोर PPI और कोर CPI जैसे अहम आंकड़े आने वाले हैं, जिन पर बाजार की पैनी नजर रहेगी।

एक्सपर्ट ने कहा कि सोने का उछाल जारी है और यह अंतरराष्ट्रीय व घरेलू वायदा बाजार में नई ऊंचाइयों को छू सकता है। 28 जुलाई को 98,079 रुपए प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर से लेकर 1,02,250 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर तक सोने ने निवेशकों की संपत्ति में अच्छा इजाफा किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी 30 जुलाई के 3,268 डॉलर प्रति औंस से बढ़कर 8 अगस्त को 3,534.10 डॉलर प्रति औंस तक की छलांग लगाई गई है।

पिछले हफ्ते MCX पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने के वायदा भाव में 1,763 रुपए (1.77%) की तेजी आई, जो बाजार में मजबूत मांग और सकारात्मक रुझान का संकेत है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News