शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन टूटा, सेंसेक्स 140 अंक फिसला

punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 10:13 AM (IST)

मुंबईः सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत फिर लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 140 अंक की गिरावट के साथ 58,647 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने भी 30 अंक फिसलकर 17,530 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। 

गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 770 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ 58,788 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही निफ्टी भी भारी गिरावट के साथ 220 अंक टूटकर 17,560 के स्तर पर बंद हुआ था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News