रुपया सात पैसे चढ़कर 83.23 प्रति डॉलर पर

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2024 - 05:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्क. घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी के रुख के बीच बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे चढ़कर 83.23 (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने स्थानीय मुद्रा की बढ़त को सीमित कर दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.30 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला। कारोबार के दौरान यह 83.32-83.21 के दायरे में घट-बढ़ के बाद अंत में 83.23 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से सात पैसे की बढ़त है।

PunjabKesari

फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे से मिले-जुले संकेतों के बाद कमजोर डॉलर के बाद रुपये में लगातार दूसरे दिन तेजी आई। इस बीच छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.16 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.07 डॉलर प्रति बैरल पर था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 490.97 अंक की बढ़त के 71,847.57 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 666.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News