डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे टूटा

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2017 - 06:00 PM (IST)

नई दिल्लीः बैंकों तथा तेल आयातकों की डॉलर लिवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया तीन पैसे टूटकर लगभग दो सप्ताह के निचले स्तर 68.21 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। भारतीय मुद्रा चार दिन में 25 पैसे लुढ़क चुकी है। गत दिवस यह छह पैसे गिरकर 68.18 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी।रुपए की शुरुआत अच्छी रही।

दुनिया की अन्य छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के 0.5 प्रतिशत फिसलने से बल पाकर रुपया 16 पैसे की तेजी के साथ 68.02 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और 68.01 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद बाजार में डॉलर की लिवाली शुरू हो गई। निचले भाव पर तेल आयातकों तथा बैंकों के बड़ी मात्रा में डॉलर खरीदने से रुपया 68.22 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। अंत में गत कारोबारी दिवस की तुलना में तीन पैसे नीचे 68.21 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो 11 जनवरी के बाद का इसका निचला स्तर है।

कारोबारियों ने बताया कि बैंकों तथा तेल आयातकों की डॉलर खरीद से रुपया टूटा है। हालांकि, कमजोर डॉलर तथा घरेलू शेयर बाजारों की तेजी की मदद से रुपए की गिरावट कम रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News