1 फरवरी से बदला TV देखने का नियम, ट्विटर पर लोगों ने दिखाई नाराजगी

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 04:46 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 1 फरवरी से टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने DTH के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं। नए नियमों के आने के बाद से डीटीएच सेवाओं से संबंधित कई तरह के नियमों में परिवर्तन आया है। नए नियम के बाद से ग्राहक अपनी पसंद से चैनल देख सकते हैं और जो देखना चाहते हैं उसके लिए ही केवल भुगतान कर सकते हैं। हालांकि ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग इस नियम के आने से खुश नहीं हैं।

दरअसल नए नियमों के विवरण समेत ट्राई ने एक फोटो पोस्ट की है, साथ ही ट्राई के चेयरमैन डॉ. आर. एस. शर्मा का इंटरव्यू भी पोस्ट किया गया है। यहां ढेरों यूजर्स ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें लोगों ने नए नियम को लेकर नाराजगी जाहिर की है। कुछ लोगों ने इस प्रपोजल को बेकार कहा तो कुछ लोगों की इसकी कीमत को ज्यादा बताया है। यहीं नहीं कुछ लोगों ने इस नए निमय को वापस लेने के लिए भी कहा है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News