नए अवतार में आने वाली है सैंट्रो!

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2017 - 12:27 PM (IST)

नई दिल्लीः ह्यूंडई दोबारा भारतीय ऑटोमोबाइल मार्कीट में सैंट्रो कार उतार सकती है। ह्यूंडई भारत में 20 साल पूरे होने के मौके पर इसे लांच कर सकती है। ह्यूंडई इसकी कीमत बहुत कम रख सकती है। आज जहां बेसिक कारों की कीमत 5 से 7 लाख रुपए हो गई है वहीं कंपनी नई सैंट्रो को सिर्फ 3 से 5 लाख रुपए के बजट में मिलेगी। सैंट्रो 2018 एएच कोडनेम से इस कार की जानकारी मिली है।

बेहद कम बजट वाली ये स्टाइलिश हैचबैक आई10 को रिप्लेस कर सकती है। इस कार में भी पुरानी सैंट्रो जैसा लुक होगा लेकिन नए अंदाज में। नए अवतार में इस कार के डोर अलग पैटर्न के होंगे, साथ ही स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और माइलेज के मामले में भी यह कार बेहतर होगी। अभी यह कार विदेशों में आईएक्स मेट्रो के नाम से शोकेस की गई है। कार में 1.0 लीटर का हाईली रिफाइंड पैट्रोल इंजन होगा। नई ह्यूंडई सैंट्रो का बेसिक क्राइटेरिया अच्छे इंजन पावर के साथ फ्यूल एफिशिएंट कार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News