31 दिनों में से 10 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, चेक करें दिसंबर की Holiday list
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 12:31 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः 2024 के आखिरी महीने दिसंबर में निवेशकों के लिए ट्रेडिंग का कैलेंडर महत्वपूर्ण है। महीने की शुरुआत से पहले ही यह जानना जरूरी है कि इस साल के अंत तक शेयर बाजार में कितने ट्रेडिंग सेशन्स बाकी हैं और कितने दिनों की छुट्टी है। इस महीने के 31 दिनों में से 10 दिन बाजार बंद रहेगा। इस हिसाब से दिसंबर में कुल 21 ट्रेडिंग सेशन्स होंगे।
दिसंबर में छुट्टियों का विवरण
दिसंबर 2024 में शेयर बाजार सिर्फ एक दिन बंद रहेगा और वह है 25 दिसंबर (क्रिसमस)। इसके अलावा, हर हफ्ते के शनिवार (7, 14, 21, 28) और रविवार (1, 8, 15, 22, 29) को भारतीय शेयर बाजार हमेशा की तरह बंद रहेंगे।
निवेशकों को 25 दिसंबर की छुट्टी और वीकेंड्स का ध्यान रखते हुए अपने निवेश और ट्रेडिंग योजनाएं बनानी चाहिए।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को शानदार तेजी देखने को मिली। फ्लैट शुरुआत के बाद हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर के शेयरों ने बढ़त की कमान संभाली। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल के शेयरों में उछाल ने भी बाजार को मजबूती दी।
बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंक या 0.96% की बढ़त के साथ 79,802.79 पर बंद हुआ। दिनभर सेंसेक्स ने 79,026.18 के निचले स्तर से लेकर 79,923.90 के उच्चतम स्तर के बीच कारोबार किया।
एनएसई निफ्टी 50 भी 216.95 अंक या 0.91% चढ़कर 24,131.10 पर बंद हुआ। निफ्टी ने दिन के दौरान 23,927.15 के निचले स्तर और 24,188.45 के उच्चतम स्तर को छुआ।