बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद, सैंसेक्स 84 अंक कमजोर

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 04:43 PM (IST)

नई दिल्लीः यूएस फेड के फैसले ने अमरीकी बाजार की तेजी पर ब्रेक लगा दिया है। दरों में बढ़ौतरी के बाद अमरीकी बाजारों में गिरावट देखने के मिली है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा और सभी अहम एशियाई इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे हैं। इन ग्लोबल संकेतों का असर आज भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है।

भारतीय बाजारों की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई थी है। फिलहाल सैंसेक्स और निफ्टी में अब मजबूती आती दिख रही है। सैंसेक्स 63 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 26660 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 20 अंक की  बढ़त के साथ 8200 के पार कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक सैंसेक्स 83.77 अंकों की कमजोरी के साथ 26519.07 के स्तर पर और निफ्टी 28.85 अंकों की कमजोरी के साथ 8153.60 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

सबसे ज्यादा तेजी आईटी सैक्टर में हुई
ऑटो (0.30 फीसदी), एफएमसीजी (0.87 फीसदी) और फार्मा (1.88 फीसदी) को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए हैं। बैंक (0.33 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.12 फीसदी), आईटी (0.66 फीसदी), मेटल (0.05 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.75 फीसदी), प्राइवेट बैंक (0.24 फीसदी) और रियल्टी (0.24 फीसदी) की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, मिडकैप (0.39 फीसदी) और समॉलकैप (0.48 फीसदी) तक की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

इन शेयर्स में आई तेजी
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में 18 हरे निशान में और 32 गिरवट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी एक्सिस बैंक (2.47 फीसदी), टीसीएस (2.22 फीसदी), ओएनजीसी (1.28 फीसदी), इंडसइंडबैंक (1.22 फीसदी) और एमएंडएम (1.20 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।

यह शेयर्स रहे गिरावट में
वहीं, गिरावट सनफार्मा (4.18 फीसदी), टाटा मोटर्स डीवीआर (2.50 फीसदी), एनटीपीसी (2.17 फीसदी), ग्रसिम (2.04 फीसदी) और अंबूजा सिमेंट (2.02 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News