प्रभु अर्जेंटीना में कल जी-20 के व्यापार मंत्रियों के सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 10:47 PM (IST)

नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु अर्जेंटीना में शुक्रवार को जी-20 देशों के व्यापार और निवेश मंत्रियों की होने वाली बैठक में शामिल होंगे। एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में संरक्षणवाद को प्रोत्साहित करने, वैश्विक वाणिज्य और नई औद्योगिक क्रांति की राह में आने वाली चुनौतियों से निपटने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा किए जाने की संभावना है। 

अधिकारी ने बताया कि वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु अर्जेंटीना के मार डेल प्लाटा में होने वाली इस बैठक में हिस्सा लेंगे। अमेरिका सहित अन्य देशों के इस्पात और एल्यूमूनियम जैसे उत्पादों पर उत्पाद शुल्क में उल्लेखनीय वृद्धि के कारण यह बैठक काफी अहम हो गया है।          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News