रूपए की सपाट शुरूआत, 69.72 के स्तर पर खुला

punjabkesari.in Friday, Dec 21, 2018 - 09:11 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे घटकर 69.72 के स्तर पर खुला है। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पडऩे से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया लगातार चौथे दिन मजबूत हुआ और 69 पैसे की छलाँग के साथ करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 69.70 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया।  इन चार दिनों में भारतीय मुद्रा 220 पैसे यानी 3.06 प्रतिशत मजबूत हो चुकी है।

बुधवार को यह पाँच पैसे की बढ़त के साथ 70.39 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि के बाद आज अन्य एशियाई शेयर बाजारों के साथ भारतीय शेयर बाजार भी गिरावट में खुले। इससे रुपये पर आरंभ में दबाव रहा और यह 24 पैसे टूटकर 70.63 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। लेकिन, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पडऩे से रुपये ने वापसी की तथा कारोबार के दौरान 69.65 रुपये प्रति डॉलर तक पहुँचने में कामयाब रहा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News