जियो को टक्कर, 4जी पर तीन गुना तेज डेटा स्पीड देगी ये कंपनी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 01:15 PM (IST)

नई दिल्लीः जियो ने अपने ऑफर के साथ पुरी टैलीकॉम कंपनी  को हिला रखा है  जिसके चलते अन्य कंपनियां ग्राहको को अलग- अलग ऑफर दे कर लुभाने की कोशिश कर रही है। इसी के तहत मोबाइल कंपनी एयरटेल जल्द ही अपने 4-जी इंटरनेट सेवा के ग्राहकों को 30-35 एम.बी.पी.एस. की स्पीड वाला इंटरनेट देने वाली है।
PunjabKesari
एक रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल जो स्पीड देने की तैयारी कर रहा है वो आम 4-जी सेवा से तीन गुना ज्यादा तेज रफ्तार होगी। एयरटेल भारत के चुनिंदा शहरों में मैसिव मीमो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ग्राहकों को पहले से तीन गुना तेज इंटरनेट देगा। रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल बेंगलुरु, मानेसर और चंडीगढ़ में इसका प्रायोगिक परीक्षण कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये तकनीक ग्राहकों को उपलब्ध होगी। विशेषज्ञों के अनुसार एयरटेल का नया 4-जी पुराने 4-जी से बेहतर होगा और ये 5-जी से पहले की जेनेरेशन की तकनीक है।एयरटेल दिसंबर 2017 से फरवरी 2018 के बीच ये टेक्नोलॉजी बाजार में ला सकता है। माना जा रहा है कि इंटरनेट बाजार रिलायंस जियो से मिल रही कड़ी टक्कर को देखते हुए भारती एयरटेल ये कदम उठा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News