Ghee Price Hike: आम आदमी की जेब पर फिर बोझ, इस कंपनी ने एक झटके में 90 रुपए बढ़ाए घी के दाम

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 12:15 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः जीएसटी कम होने से मिली राहत ज़्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। त्योहारों से पहले सरकार ने कई घरेलू सामानों पर जीएसटी की दरें घटाकर आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी। इन वस्तुओं में डेयरी उत्पाद भी शामिल थे, जिससे घी की कीमतों में कमी आई थी लेकिन अब कंपनियों ने लागत बढ़ने का हवाला देते हुए फिर से दाम बढ़ाना शुरू कर दिया है।

कर्नाटक के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड नंदिनी (KMF) ने घी के दामों में 90 रुपए प्रति लीटर की बड़ी बढ़ोतरी कर दी है यानी जितना घी जीएसटी घटने पर 30 रुपए सस्ता हुआ था, उससे तीन गुना ज्यादा अब महंगा कर दिया गया है।

अब कितनी हो गई कीमत?

त्‍योहारी सीजन से पहले जब 22 सितंबर को देशभर में जीएसटी की घटी हुई दरें लागू की गई थीं, तब नंदिनी घी की कीमत प्रति लीटर 640 रुपए थी। जीएसटी घटने के बाद यह कीमत 30 रुपए और कम होकर महज 610 रुपए लीटर हो गई। अब कंपनी ने एकसाथ 90 रुपए बढ़ाने का फैसला किया है तो इस ब्रांड का घी पूरे 700 रुपए लीटर बिकने लगा है। लोगों को आशंका है कि नंदिनी जल्द ही अन्य डेयरी उत्पादों जैसे मक्खन, चीज और दूध पर भी कीमतें बढ़ा सकती है।

अन्य ब्रांडों की कीमतें

ब्रांड     वर्तमान कीमत (प्रति लीटर)
अमूल    610 रुपए
सरस    581 रुपए
पतंजलि      650–700 रुपए
मदरी डेयरी    641 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News