दवा के मुनाफाखोरी पर लगेगी लगाम, सरकार ले सकती ये फैसला

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2017 - 05:59 PM (IST)

नई दिल्लीः आज कल दवाईयों में मुनाफाखोरी  बढ़ती जा रही है जिसे देखते सरकार ने एक सख्त कदम उठा सकती है। दरअसल दवाओं पर एमआरपी के साथ एक्स-फैक्ट्री प्राइस लिखना अनिवार्य हो सकता है। इंपोर्टेड दवा पर भी एमआरपी और लैंडेड प्राइस लिखना जरूरी हो सकता है। 

गौरतलब है कि कंज्यूमर संगठनों ने एक्स-फैक्ट्री, लैंडेड प्राइस की मांग की थी। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय विस्तृत विचार-विमर्श के बाद फैसला लेगा। इससे पहले सरकार मेडिकल डिवाइस पर ऐसे फैसले ले चुकी है। हालांकि, दवाओं के लिए नियमों में बदलाव से पहले सरकार को ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट में बदलाव करना होगा। दवा बनाने या इंपोर्ट से लेकर आप तक पहुंचने में ये कितनी महंगी हुई है इसकी जानकारी अब आप आसानी से हासिल कर सकेंगे। ड्रग कंट्रोलर के सुझाव को सरकार मान सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News