Tesla ने 300,000 चीन निर्मित मॉडल 3 और मॉडल Y कार रिकॉल किया

punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 12:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः टेस्ला कंपनी ने लगभग 300,000 चीन निर्मित और आयातित मॉडल 3 और मॉडल Y कारों को रिकॉल किया है। इन कारों में असिस्टेड ड्राइविंग से संबंधित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए रिकॉल किया। चीनी नियामकों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेगुलेशन ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि यह कदम इलेक्ट्रिक कारों में एक सहायक ड्राइविंग फंक्शन से जुड़ा है, जिसे वर्तमान में ड्राइवरों द्वारा गलती से सक्रिय किया जा सकता है।

उद्योग के आंकड़ों के मुताबिक, टेस्ला जो अब शंघाई में मॉडल 3 सेडान और मॉडल वाई स्पोर्ट-यूटिलिटी वाहन बना रही है मई में 33,463 चीन निर्मित इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News