बनकर तैयार Tesla Model 3 की पहली कार

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 06:09 PM (IST)

नई दिल्लीः आटों मार्कीट को जिस करा का बेसब्री से इंतजार था उसका पहला प्रोडक्शन सामने आ गया है। अमेरीकी कंपनी टेस्ला ने मॉडल 3 का पहला प्रोडक्शन दुनिया के सामने रख दिया है। यह कार जिन देशों में बेची जाएगी उनमें भारत का भी नाम है। कंपनी के सी.ई.ओ. एलन मस्क ने इस कार की तस्वीर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। यह कंपनी की पहली ऐसी इलेक्ट्रानिक कार है, जिसका बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन होगा। 

मस्क ने कार की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, मॉडल 3 की प्रोडक्शन यूनिट 1 अब तैयार हो चुकी है और फाइनल चेकआउट पर भेजी जा रही है। तस्वीरें जल्दी जारी होंगी। टेस्ला ने कहा कि मॉडल 3एस की करीब 30 कारें 28 जुलाई तक ग्राहकों तक पहुंचा दी जाएंगी। सितंबर में 15000 कारें बनाई जाएंगी और उसके दिसंबर तक हर महीने 20 हजार कारें बनाई जाएंगी। टेस्ला ने पिछले साल मार्च में इस मॉडल पर से पर्दा उठाया था और तभी इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी। महज एक सप्ताह के भीतर कंपनी को 14 अरब डॉलर के ऑडर मिल गए थे। तब से कंपनी को करीब 4 लाख ऑर्डर मिल चुके हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News