ट्रेड वॉर का टेंशन, अमेरिकी और एशियाई बाजार गिरे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 08:49 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ट्रेड टेंशन बढ़ने से कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली और डाओ 328 अंक गिरकर बंद हुआ। ट्रेड टेंशन से यूएस बॉन्ड यील्ड गिर गई है। दुनिया भर के बाजारों पर ट्रेड वॉर का साया छाया हुआ है। 
सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 328.09 अंक यानि 1.33 फीसदी गिरकर 24,252.80 के स्तर पर, नैस्डैक 160.81 अंक यानि 2.09 फीसदी गिरकर 7,532.01 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 37.81 अंक यानि 1.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,717.07 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजार गिरे 
आज के कारोबार में एशियाई बाजार कमजोर नजर आ रहे हैं। एजीएक्स निफ्टी 40 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 22220 के पास, एसजीएक्स निफ्टी 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 10715 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.78 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स आज 0.50 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कम्पोजिट 34.51 अंक यानि करीब 1.22 फीसदी घटकर 2825 के नीचे नजर आ रहा है। वहीं, हैंग सेंग 332 अंक यानि 1.16 फीसदी गिरकर 28628.5 पर नजर आ रहा है जबकि ताइवान का बाजार 117 अंक यानि 1.10 फीसदी गिरकर 10668.58 पर दिख रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News